सत्संग संगठन और यूबीआई ने आपदा राहत कोष में तीन करोड़ रुपये योगदान दिया

सत्संग संगठन और यूबीआई ने आपदा राहत कोष में तीन करोड़ रुपये योगदान दिया

अक्स न्यूज लाइन शिमला  30 सितम्बर :

हिमाचल प्रदेश आपदा राहत कोष में सहयोग प्रदान करते हुए, सत्संग संगठन और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने राज्य के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
सत्संग संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास, ओक ओवर में भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दो करोड़ रुपये का चेक भेंट किया।
मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल प्रमुख मनोज कुमार ने कोष के लिए मुख्यमंत्री को एक करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर, क्षेत्रीय प्रमुख (शिमला) रजनीश रोहिला, उप-क्षेत्रीय प्रमुख सुमित गर्ग और अधिकारी रोहित छाबड़ा, सचिन कुमार और नैन्सी भी मौजूद थे।
उदारतापूर्वक अंशदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एकजुटता और संवेदनशीलता के साथ आपदा से प्रभावित लोगों को समय पर राहत और पुनर्वास प्रदान करने में यह राशि सहायक सिद्ध होगी।