युवाओं के सर्वागींण विकास में खेल महत्वपूर्ण - संजय अवस्थी
हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ, ज़िला कोर्फबॉल संघ सोलन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 29वीं वरिष्ठ एवं 24वीं कनिष्ठ राज्य स्तरीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में ज़िला मण्डी, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर, सोलन व र्स्पोटस क्लब दधोल, घुमारवी के लगभग 255 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा शारीरिक व मानसिक विकास में खेल महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व के सर्वागींण विकास के लिए समय-समय पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजित होना आवश्यक है। खेल युवाओं को जहां शारीरिक रूप से मज़बूत बनाते हैं वहीं उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास व सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का संचार भी करते हैं।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेल-कूद प्रतियोगिता की ओर आकर्षित करने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि एशियन खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 04 करोड़ रुपए, रजत पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि को 30 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपए किया गया है।
संजय अवस्थी ने कहा कि नवम्बर, 2024 में हांगकांग में आयोजित एशियन कोर्फबॉल चैम्पियन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की उपासना, यामिनी दैहलू, सूरज शर्मा व सांरग शर्मा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के भवन की छत के निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने आयोजन समिति की अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ग्राम पंचायत डुमैहर के उप प्रधान कर्मचन्द, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, कमलेश शर्मा, दिनेश शर्मा, बीडीसी के उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य हरीश कुमार, हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव बी.आर. सुमन, कोषाध्यक्ष विनोद ठाकुर, ज़िला मण्डी कोर्फबॉल के महासचिव देव दत्त प्रेमी, कोर्फबॉल संघ ज़िला सोलन के महासचिव राजकुमार पाल, विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कौंडल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, एस.एम.सी. प्रधान राकेश शर्मा, अध्यापक, छात्र तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।