नाहन: शराब माफिया पर शिकंजा कसा, 8 मामले,39 लीटर अवैध शराब,19 बोतलें पकड़ी, महिला समेत आठ धरे...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 02 जनवरी :
जिला सिरमौर में पुलिस ने शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए 8 अलग मामलों में एक महिला समेत 8 आरोपियों के कब्जे से 39 लीटर अवैध शराब व 19 बोतलें देशी शराब के साथ धरे गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर पछाद ब्लॉक के गाँव भन्डेजी में गोशाला में छुपाई साढ़े चार लीटर अवैध शराब पकड़ी और आरोपी जसवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक अन्य मामले में राजगढ पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी गांव कल्याब के ढाबे से 7 बोतलें देसी शराब बरामद की है। एसपी ने बताया कि पांवटा पुलिस ने हरियाणा निवासी पवन कुमार के कब्जे से कृपाल।शिला गुरुद्वारा रोड पर 4 लीटर अवैध शराब पकड़ी है।
इसी कड़ी में रेणुका पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान राम चंद्र निवासी कोटला मोलर के कब्जे 4 लिए शराब पकड़ी है।नेगी ने बताया कि पांवटा के पुरुवाला पुलिस टीम ने कश्मीर सिंह के कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
इसी कड़ी में एक अन्य आरोप मुकेश कुमार के कब्जे 10 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।एसपी ने बताया कि संगडाह पुलिस टीम ने पोइला निवासी एक महिला के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब मिली है।
इसी कड़ी में नाहन में पुलिस ने बाल्मीकि बस्ती निवासी प्रज्वल के कब्जे से नजदीक बस स्टैंड 12 बोतलें देशी शराब बिना लाइसेंस के पकड़ीं है।
एसपी ने बताया कि सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।




