उपायुक्त ने वृद्धाश्रम चड़तगढ़ और मलाहत में निर्माणाधीन लाईब्रेरी का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धाश्रम में सभी मूलभूत सुविधों को और बेहतर किया जाए ताकि वहां रहने वाले वृद्धजन सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
इसके बाद उपायुक्त ने मलाहत पंचायत में बन रहे पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करने और आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त स्थल मिल सके।