विला राउन्ड के जंगल से हरे भरे पेडों पर चल रही है कुल्हाड़ी...नप प्रशासन मूक दर्शक बना

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 24 फरवरी :
ऐतिहासिक विला राउन्ड के जंगल पिछले लंबे अरसे से हरे भरे पेड़ों की बड़ी बढ़ी टहनियों का कटान जारी है । मिली जानकारी के अनुसार पालतू जानवरों के लिए हरे चारे के लिए कुछ लोगों का एक समूह लबे अरसे विला राउन्ड के जंगलों में खड़े ऊंचे पेडों को निशाना बना रहा है।
आरोप है कि राउन्ड में छतरी से लेकर सिमिट्री तक के नीचे वाले जंगल में रोजाना प्रातःकाल लोग ऊंचे पेडों पर चढ़ कर अपनी जान जोखिम में डाल कर अवैध कटान में लगे।
राउन्ड में आने वाले लोगों ने बताया कि पशुओं के लिए हरे पत्ते ले जाने के नाम पर पेड़ों पर कुल्हाड़ी चल रही है। आरोप है कि जंगल मे नगर परिषद के गार्ड की गश्त भी नही नजर आती है। जबकि यह सारा जंगल नगर परिषद की मलकियत है। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि विला राउन्ड का प्राकृतिक स्वरूप बचाने के लिये तत्काल अवैध कटान करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।
इस मामले में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि विला राउन्ड में हरे भरे पेड़ो के कटान को लेकर रिपोर्ट तलब की जायेगी। प्रात: काल मौके पर गार्ड को जाने के आदेश दिए गए हैं।