जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में विदाई समारोह का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में  विदाई समारोह का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 3 जनवरी :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में डी एल एड के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया| इस समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) एवं  प्रधानाचार्य डाइट  राजीव ठाकुर ने की |उन्होंने द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षों को शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की| साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद आप निरंतर शिक्षण के कार्य में अभ्यस्त रहे |चाहे वह सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल हो साथ ही साथ उन्होंने बहुत बड़ी जानकारी साझा की कि जो प्राइवेट स्कूल में या सरकारी स्कूल में अध्ययन का कार्य करेंगे अर्थात अध्यापक के रूप में कार्य करेंगे उनको अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाएगा| आज की विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल मुकेश कुमार और मिस फेयरवेल अमिशा रही, मिस्टर ड्रेस अप में विशाल और श्रुति रहे, मिस्टर  पर्सनालिटी में वत्सल और रश्मि कौशिक रही| इस अवसर पर  प्रधानाचार्य डाइट राजीव ठाकुर , उपप्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज, सेक्शन ऑफीसर  अरुण शर्मा एवं डाइट परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे| इस विदाई समारोह के कोऑर्डिनेटर संस्थान के प्रवक्ता लेखराज ठाकुर एवं मैडम प्रवक्ता  काव्या सिंहा रहे|प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने विदाई समारोह में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये |आज के निर्णायक मंडल में प्रवक्ता शिवानी थापा, डॉक्टर शैली गोपाल, और डॉक्टर नम्रता जोशी रही।