अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 दिसंबर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक शमशेर स्कूल का आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया।
मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने उन सभी छात्रों को बधाई दी जिन्होंने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने अध्यापकों को भी बधाई दी जिनकी प्रेरणा से इन बच्चों ने अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर उन्होंने छात्रों से हवन करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसकी लड़ाई समाज के हर व्यक्ति को लड़नी चाहिए और इसको एक जन आंदोलन की तरह लिया जाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित किया जा सके।