ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर ऑर्गेनाइजेशन ने . डॉ राजेश शर्मा को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का चेयरमैन न्युक्त करने पर दी बधाई

अक्स न्यूज लाइन शिमला 29 जून :
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर ऑर्गेनाइजेशन ने डॉ राजेश शर्मा को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का चेयरमैन न्युक्त करने पर बधाई दी है ! आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ,सेक्रेटरी जरनल सी. एल रोज , मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा , सलाहकार राजेन्द्र खशिया, उप सचिव रजनीश राणा , डॉ निशा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन के पद पर काफी लंबे समय से स्थाई नियुक्ति नहीं की गई थी। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार जिलाधीश कांगड़ा को सौपा गया था।
प्रदेश सरकार ने शनिवार को कांगड़ा के डॉ. राजेश शर्मा को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी की गई। डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि चेयरमैन की
स्थाई न्युक्ति से शिक्षा जगत के अनेक मामलों का हल निकाला जा सकेगा ! वर्तमान में कई ऐसे मामले है जिनका निर्णय होना लंबित है जिनके लिए स्थायी रूप से बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति आवश्यक थी । शिक्षा बोर्ड चेयरमैन की स्थाई न्युक्ति से बोर्ड से जुड़ी समस्याओ चाहे वो स्कूल के पाठ्यक्रम से संबंधित हो , बोर्ड परीक्षाओं के संचालन से संबंधित हो, मूल्यांकन से संबंधित हो इन सभी समस्याओं को हल करने मे सुविधा मिलेगी !
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार तथा फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी नेडॉ राजेश शर्मा को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुख और माननीय शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने डॉक्टर राजेश शर्मा को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए आशा प्रकट की है कि उनके कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को हल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा !