युवक ने युमना नदी में लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी, एनडीआरएफ बुलाई…..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 01 जुलाई :
मंगलवार को शाम पांवटा ब्लॉक के साथ बहने वाली युमना नदी में एक युवक द्वारा छलांग लगा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले के संज्ञान में आने बाद उतराखंड की कुल्हाल थाना की पुलिस टीम हरकत में आई और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। मदद के लिये एनडीआरएफ को बुलाया गया है। नदी में छलांग लगने वाला युवक अभी मिला है या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि छलाँग लगाने वाला युवक पांवटा क्षेत्र का बताया जाता है। कुल्हाल पुलिस की तरफ उन्हें 7 बजे शाम सूचना मिली थी। इस मामले कुल्हाल पुलिस सर्च ऑपरेशन में लगी है युवक ने जहां छलांग लगाई है वह उत्तराखंड का क्षेत्र में है। मिली जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ को बुलाया गया है। टीम आई हैं या नही इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
छलांग लगाने वाला कौन है किस गांव का है इसकी कोई सूचना अभी नही मिली है।पुलिस ने मौके से एक मोबाइल भी बरामद किया है।