अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 15 अक्टूबर :
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा आज किन्नौर जिला के आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ में एक दिवसीय वार्ता मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) केंद्र सरकार के सूचना के प्रसार का नोडल संगठन है तथा केंद्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं को धरातल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है तथा मीडिया कर्मियों को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसार तंत्र के बारे में अवगत करवाता है।
उन्होंने बताया कि इस मीडिया कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर काम कर रहे मीडिया कर्मियों को पीआईबी की कार्यप्रणाली से अवगत करवाना तथा क्षेत्रीय मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना ताकि सटीक जानकारी पाठकों तक पहुंचे तथा अफवाहों पर अंकुश लगाया जा सके तथा पहाड़ी राज्य हिमाचल में बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों को वास्तविक स्थिति की जानकारी उपलब्ध हो सके ताकि प्रदेश की आर्थिकी को नुकसान न हो।
पीआईबी के मीडिया अधिकारी अहमद खान ने कार्यशाला का संचालन किया तथा उपस्थित मीडिया कर्मियों को पत्र सूचना कार्यालय की गतिविधियों से अवगत करवाया। इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने एन.डी.पी.एस एक्ट व आपदा प्रबंधन के दौरान मीडिया रिपोर्टिंग पर विस्तृत चर्चा की तथा जिला प्रशासन व मीडिया के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण पर बल दिया।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी ने कोटपा अधिनियम 2003 तथा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू मुक्त अभियान पर जानकारी प्रदान की। उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण रिकांग पिओ में सफाई व्यवस्था तथा कचरा प्रबंधन पर अपने विचार प्रकट किए।
उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने वन अधिकार अधिनियम 2006 तथा पंचायत स्तर पर वन अधिकार समितियों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा स्थानीय लोगों को इस अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में जनजातीय जिला किन्नौर के मीडिया कर्मी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के छात्र छात्राओं सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।