महान साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती पर सजी कवियों की महफिल

इस अवसर पर वरिष्ठ कवि अजीत दीवान, राकेश कुमार, रत्न चंद रत्नाकर, सुनील ठाकुर, केहर सिंह, होशियार सिंह, अशोक सोनी, सुरेंद्र कुमार, कार्तिक शर्मा, सौरभ कुमार, वरिष्ठ लोक कलाकार एवं कवयित्री मनसा पंडित, सुशीला गौतम, कमलेश कुमारी, पिंकी शर्मा और अन्य कवियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।
सभी लेखकों एवं कवियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने कहा कि भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभूतियों की जयंती के उपलक्ष्य पर नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जहां इन महान विभूतियों के कार्यों, आदर्शों और महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण किया जाता है, वहीं नई पीढ़ी को भी इनके बारे में गहराई से जानने तथा प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि संस्कृति सदन में भविष्य में भी इस तरह की लेखक गोष्ठियां, कवि सम्मेलन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।