सुजानपुर में भी किया मतगणना हॉल का निरीक्षण
अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 27 मार्च :
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बुधवार सुबह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानुपर में प्रस्तावित ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल का निरीक्षण किया तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किए जा रहे हैं विभिन्न प्रबंधों एवं तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह, एसपी पदम चंद, एसडीएम एवं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा, निर्वाचन विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्कूल परिसर में पहुंचे मनीष गर्ग ने जिला एवं उपमंडल स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों का दौरा भी किया तथा वहां मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में की जा रही सभी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया तथा भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की सराहना की।