"एक पेड़ मेरी मां के नाम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन

"एक पेड़ मेरी मां के नाम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 23 जून : 
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित "एक पेड़ मेरी मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में अत्यंत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिमन वर्मा ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष विनोद कुमार उपस्थित रहे। साथ ही एमसी के अन्य सदस्य, अभिभावकगण विशेष रूप से छात्र-छात्राओं की माताएं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमसी प्रधान विनोद कुमार और प्रधानाचार्य हरिमन वर्मा द्वारा पौधारोपण के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और उनकी माताओं ने मिलकर "एक पेड़ मेरी मां के नाम" संदेश के साथ एक-एक पौधा लगाया। इस अवसर पर फलदार व छायादार पौधों जैसे- आम, आंवला, नीम, गुलमोहर, अमरूद आदि का रोपण किया गया।

विद्यालय की इको क्लब प्रभारी कंचन बाला ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को पेड़ लगाने, उनकी देखभाल करने तथा हरियाली को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्र द्वारा अपनी माता के नाम पर लगाया गया यह पौधा उनके और पर्यावरण के लिए एक अमूल्य भेंट है।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मिलकर विद्यालय में क्यारियों का निर्माण किया, जिनमें पुष्प पौधे लगाए जाएंगे, जिससे विद्यालय परिसर और अधिक सुंदर और हराभरा बन सकेगा।

इको क्लब प्रभारी कंचन बाला ने इस सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों और विशेष रूप से माताओं का आभार व्यक्त किया।