विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट सिरमौर की बैठक आयोजित

अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 21 मार्च :
फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट सिरमौर की एक बैठक विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में आयोजित की गई।इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विश्व भर में वनों का मानव जीवनके अस्तित्व एवं संरक्षण पर चर्चा की गई।
इस चर्चा में अजय कुमार बाली सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी, परमिंदर सिंह सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी संगठन के जिला महासचिव डा0 दीनदयाल वर्मा श्री लाइक राम , श्री नसीम मुहम्मद मुख्य सलाहकार ने इस बैठक में अपने विचार रखें। मंच का बेहतरीन संचालन मंडल के अध्यक्ष श्री करण सिंह चौधरी ने किया।
इस बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष ने की तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रेम प्रकाश कौशिक सेवा निवृत्त वन मंडल अधिकारी रहे। इस अवसर पर संस्था ने अपने वरिष्ठतम सदस्य जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है को भी सम्मानित किया गया । इन सदस्यों मे श्री प्रेम प्रकाश कौशिक, श्री वाई एस भंडारी ,श्री सुच्चा सिंह सैनी श्री जनक सिंह श्री बनवारी लाल, श्री करमचंद ,श्री गुरदास राम तथा श्री राजेंद्र शर्मा शामिल रहे । इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री नारायण दत्त शर्मा सेवानिवृत्ति वन परिक्षेत्र अधिकारी ने गीत प्रस्तुत किया तथा श्री लायक राम आजाद तथा श्री करण सिंह चौधरी ने पर्यावरण पर कवितायें प्रस्तुत की ।