बीती रात पुलिस ने दो ट्रकों बरामद की अवैध देशी शराब की 325 पेटियां

बीती रात पुलिस ने दो ट्रकों बरामद की अवैध देशी शराब की 325 पेटियां

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --08 जुलाई

पुलिस ने बीती रात मिली गुप्त सुचना के आधार हाईवे पर दो ट्रकों क ी तालाशी के दौरान देशी शराब की पेटियों का जखीरा बरामद करके  मामले में दो आरोपियों को हिरासत लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि यह कारवाई नाहन के स्पेशल डिटेक्शन सेल महिला पुलिस स्टेशन की टीम ने की है।

एसपी ने बताया कि  टीम ने ट्रक ने एचपी-17-एफ 1025 व एचपी-63-ई 1129 की तालाशी के दौरान अवैध शराब की कुल 325 पेटियां बरामद की है। मीणा ने बताया कि इन पेटियों में  3900 बोतलें अवैध देशी शराब थी। बरामद हुई वीआरवी संतरा केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के मान्य है।

एसपी ने मामले में   अमर सिंह पुत्र श्री लाल सिंह, निवासी वीपीओ कोलार, तहसील पांवटा साहिब व रणदीप पुत्र श्री जगमोहन निवासी ग्राम ड्रेइना, पोस्ट ऑफिस शाया चबरौन, तहसील राजगढ जिला सिरमौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है।