बचत भवन की दुकान की नीलामी 14 अक्तूबर को

उपायुक्त के सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति के सचिव राजीव ठाकुर ने बताया कि दुकान का क्षेत्रफल 190 वर्ग फुट और आधे बरामदे का क्षेत्रफल 355 वर्ग फुट है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पत्र पूर्ण पते, आधार कार्ड और राशन कार्ड सहित 13 अक्तूबर सायं 5 बजे तक उपायुक्त के सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति के सचिव के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दुकान का न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया 20 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। मासिक किराये पर जीएसटी अलग से देय होगा। सफल बोलीदाता को यह दुकान तीन वर्ष के लिए दी जाएगी तथा उसे तीन माह का किराया अग्रिम राशि के रूप में जमा करवाना होगा। अन्य नियमों एवं शर्तों की जानकारी के लिए सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति के सचिव के कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है।