अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 17 मार्च :
आज उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने फील्ड पब्लिसिटी जागरूकता अभियान के तहत आपदा जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अश्विनी कुमार जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह जागरूकता अभियान 7 दिनों तक जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य जिला में आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आमजन तक पहुँचाना है, जिससे वे प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन, जंगल की आग और बाढ़ आदि के प्रति सतर्क रहें एवं त्वरित प्रतिक्रिया देना सीखें। इस अभियान के तहत वैन कुल्लू, मनाली, बंजार और अन्य प्रमुख स्थानों पर जाकर लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करेगी। अभियान के दौरान ऑडियो-विजुअल सामग्री, IEC सामग्री का वितरण, ऑन-द-स्पॉट क्विज़ और इंटरएक्टिव गेम्स के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके अलावा, महिला मंडलों, युवक मंडलों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से भी निवेदन किया गया है कि वह भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि यह अभियान अधिक प्रभावी हो। उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने कहा कि “आपदा प्रबंधन में जागरूकता और तत्परता सबसे अहम होती है। इस अभियान का उद्देश्य जनता को प्राकृतिक आपदाओं के प्रति तैयार करना और जोखिम को कम करना है।” यह अभियान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) कुल्लू द्वारा संचालित किया जा रहा है।