बाल विकास परियोजना सुजानपुर के सौजन्य से आज पोषण अभियान का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 3 अक्टूबर :
बाल विकास परियोजना सुजानपुर के सौजन्य से आज पोषण अभियान के अतर्गत 123 आंगनबाड़ी केंद्रों में पिताओं एवं माताओं के साथ पोषण चौपाल का आयोजन किया गया। सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि बाल पोषाहार और देखभाल पर पुरुषों विशेष कर शिशुओं और बालकों के पिताओं के साथ पोषण चौपाल के बारे में बताया गया।
चौपाल का अर्थ होता है कि किसी एक मंच पर इक्ट्ठे होकर विचार विमर्श करना। ओर पुरुष समूह मै बताया गया कि प्रथम 1000 दिनों में शिशुओं के मस्तिष्क विकास के बारे में बताया गया ओर पुरुष समूह के साथ बताया गया कि ग्रोथ मॉनिटरिंग के महत्व के बारे में बताया गया उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को जंक फूड से दूर रहने और आहार में कम नमक, कम चीनी और कम तेल का सेवन करने की सलाह दीl