पांवटा में हुआ जिले की सीनियर क्रिकेट टीम का चयन, 33 खिलाड़ी चुने
अक्स न्यूज लाइन नाहन,19 जनवरी :
सिरमौर जिला की सीनियर क्रिकेट टीम का चयन आज जी.टी. क्रिकेट सेंटर, बहराल (पांवटा साहिब) में संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में 33 खिलाड़ियों को चयनित किया गया। चयनित खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 22 जनवरी 2025 को जी.टी. क्रिकेट सेंटर, बहराल में आयोजित होगा। फिटनेस टेस्ट में सफल होने वाले खिलाड़ियों के लिए जिला सीनियर क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप 23 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह कैंप पूर्व रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली की देखरेख में होगा।
इस चयन प्रक्रिया की जानकारी सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र सिंह बब्बी ने दी। चयनित खिलाड़ियों में अक्षय शर्मा, राजेश कुमार, अंश शर्मा, अर्चव देव, वैभव शर्मा, आदित्य चिकारा, अंकुश धारीवाल, प्रशांत तोमर, कनिष्क, विवेक उपाध्याय, राकेश कुमार, आर्यन, विवेक कुमार, यशवंत तोमर, आयुष ठाकुर, नाहिद अली, हिमांशु नरनोल, आकाश चौधरी, दिवांश शर्मा, उज्जवल शर्मा, रोहित ठाकुर, प्रियांशु शर्मा, शिव चरन, सौरभ शर्मा, सतीश कुमार, अभिषेक पंवार, जपनीत सिंह, अक्षित कंवर, दीक्षित चौहान, अगम जोत सिंह, हर्ष ठाकुर, अभिनव भारद्वाज और शुभम कुमार शामिल हैं।
इस चयन प्रक्रिया में सुभाष चौधरी, वीरेंद्र पाल शर्मा, एहसान अहमद, महिंदर छेत्री, आलोक कटोच और गुरविंदर सिंह टोली ने अपनी भूमिका निभाई। सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन ने इस आयोजन का उद्देश्य जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना बताया। एसोसिएशन ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।