अक्स न्यूज लाइन नाहन 3 अप्रैल :
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के नेतृत्व में नहान विधानसभा क्षेत्र में रोष रैली का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, जनता एवं विकास समर्थक लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बिंदल ने कहा की नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत विक्रमबाग पंचायत के गांव मण्डेरवा में भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत करीब 18 करोड़ से निर्मित हो रहे पुल का 10 प्रतिशत निर्माण कार्य अभी तक पूरा न होने से क्षेत्र के लोगों में बेहद रोष है। आज विक्रमबाग क्षेत्र के लोगों के साथ पुल निर्माण के कार्य को विभाग द्वारा अनावश्यक लटकाने के विरोध में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग नाहन के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।
बिंदल ने कहा की हमने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में कड़ी मेहनत करके मारकंडा नदी पर इस गांव को दूसरे सुविधाओं से जोडने के लिए पुल की स्वीकृति करवाई थी जिसका वर्ष 2022 तक लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया था। यह काफी खेदजनक है कि कांग्रेस की सरकार बनने के ढाई वर्ष के बावजूद भी आज तक 10 प्रतिशत बचा कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।
बिंदल ने कहा की हमारी मांग है कि लोक निर्माण विभाग आगामी बरसात से पहले इस पुल का 100 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करे ताकि ग्रामीणों को इस पुल से लाभ मिल सके। अगर यह कार्य पूरा नहीं हुआ तो भाजपा आने वाले समय में और उग्र आंदोलन करेगी, कांग्रेस सरकार विकासविरोधी एवं जनता को परेशान करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार केवल नाम की है क्योंकि सरकार जब से सत्ता में आई है तब से हिमाचल, सिरमौर, नहान का विकास कार्य ठप हो गया है।