नाहन की उपरली टोली में बेटी की मौत के 20 दिन बाद माँ ने की आत्महत्या,

अक्स न्यूज लाइन नाहन,08 फरवरी :
नाहन के उपरली टोली क्षेत्र में शनिवार को बेहद ही दुखद घटना सामने आई, जहां 36 वर्षीय कल्पना पत्नी शिवा जोशी ने किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि 20 दिन पहले ही कल्पना की 14 वर्षीय बेटी ने भी फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। शनिवार शाम 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर गुन्नूघाट पुलिस चौकी को घटना की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार परिवार नेपाल से ताल्लुक रखता है और लंबे समय से नाहन में किराये के मकान में रह रहा था। मृतका के पति शिवा जोशी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिन्होंने पहले अपनी बेटी और अब पत्नी को हमेशा के लिए खो दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गहनता से जांच जारी है।