नगर परिषद के तीन पार्किंग स्थल 24 लाख में हुए नीलाम, पार्किंग दरें तय की,ठेकेदारों की मनमानी कर दी खत्म......

नगर परिषद के तीन पार्किंग स्थल 24 लाख में हुए नीलाम, पार्किंग दरें तय की,ठेकेदारों की मनमानी कर दी खत्म......

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  04अप्रैल  :  

नगर परिषद ने शुक्रवार को आज शहर में अपने 3 पार्किंग स्थलों को 24 लाख रुपये में नीलाम कर दिया। नगर परिषद द्वारा 4 पार्किंग स्थलों की नीलामी रखी गई थी। लेकिन नीलामी कार्यक्रम में एचआरटीसी वर्कशॉप के नजदीक बनी नई पार्किंग की नीलामी नही हो सकी। नगर परिषद की पक्का टैंक पार्किंग 16.72 लाख, शिमला रोड़ पार्किंग 4.20 लाख व मोहल्ला ढ़ाबों पार्किंग  3.12 लाख में नीलम हुईं है।

 पार्किंग फीस के जारी शेड्यूल के अनुसार  पार्किंग के कवर्ड एरिया में 1500 रुपये, ओपन एरिया में 1200 रुपये  जीएसटी समेत प्रति माह वाहन पार्क करने के रखे गए है। इसी कड़ी में 20 रुपये 2 घन्टे,30 रुपये 6 घन्टे , 50 रुपये 12 घन्टे व 80 रुपये 24 घन्टे की पार्किंग के वसूले जायेगें । चस्पा करेगी ताकि ठेकेदार ज्यादा वसूली न कर सकें।  नगर परिषद ने वाहन मालिकों के हितों को देखते हुए ठेकेदारों को मनमर्जी की वसूली पर लगाम कसने के इरादे से पार्किंग की दरें पहले ही तय कर दी थी।
 
इसके लिए सदन में पारित हुए प्रस्ताव की शहर के वाहन मालिकों ने सरहाना की है। लोगों ने कहा कि ऐसा पहली बार हूआ की नगर परिषद ने अपनी आमदनी बढ़ाने की व्यवसायिक सोच से बाहर निकल कर जनहित व जन कल्याण को अहमियत दी।  पार्किंग की दरें नगर परिषद की उक्त सभी पार्किंग पर भी लागू होंगी। इसको लेकर नगर परिषद की प्रसंशा की जानी चाहिए। 

नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि  4 पार्किंग स्थलों की नीलामी रखी गई थी। 3 स्थलों को नीलामी हुई है। एक स्थल की पार्किंग नही हो सकी। सदन ने पहले ही पार्किंग की दरें तय कर दी थी। ठेकेदार अब मनमाने दाम नही वसूल पाएंगे। सड़कों के आसपास पार्क हो रहे वाहन जो परिषद को फीस दे रहे है वो भी सड़कों से हटेगे। इन वाहनों को पार्किंग में होगा। अब दाम कम कर दिये है।