नई पीटीआर तथा इस पर आधारित युक्तिकरण का होगा कड़ा विरोध, स्कूल प्रवक्ता संघ सोमवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय शिमला में जताएंगे विरोध

नई पीटीआर तथा इस पर आधारित युक्तिकरण का होगा कड़ा विरोध, स्कूल प्रवक्ता संघ सोमवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय शिमला में जताएंगे विरोध

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 जून :
 हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने स्कूल प्रवक्ता पदों की कटौती के निर्देश पर आपत्ति जताई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में  जहाँ अध्यापक, छात्र अनुपात को  30:1  तथा दुर्गर्म क्षेत्रों में 1:25 का प्रावधान है वहीं पर हिमाचल में इसे 60:1 से भी बढ़ा कर 100:1 करना शिक्षा की गुणवता के लिए आत्मघाती कदम होगा। उन्होंने  कहा कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से 19 जून को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता पदों का विषयवार और कक्षा अनुसार युक्तिकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

संघ के  राज्य चेयरमेन  सुरेंद्र पुंडीर जिला प्रधान डॉ आई डी राही, वरिष्ठ उप प्रधान  ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष  लाल सिंह ठाकुर ने साझे बयान में कहा कि इन आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी विद्यालय में 11वीं व 12वीं कक्षा में किसी विषय के विद्यालय में 100 छात्र हैं तो एक ही प्रवक्ता होगा।राज्य के अधिकांश विद्यालयों में न तो इतने बड़े कक्षा कक्ष उपलब्ध हैं और न ही एक 35 मिनट के कालांश में 100 छात्रों को पढ़ाना,उनका व्यक्तिगत निरीक्षण और मार्गदर्शन करना सम्भव है। 35 मिनट में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना ही एक बड़ी चुनौती है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अंग्रेजी जैसे अनिवार्य विषय तथा कला संकाय में विद्यार्थियों की सबसे अधिक संख्या है वहीं शहरी क्षेत्रों में विज्ञान विषय में भी संख्या अधिकतम होती है  क्या इन विषयों में एक प्रवक्ता 100 विद्यार्थियों के साथ न्याय कर पाएगा।

हिमाचल प्रदेश वर्तमान सरकार  ने शिक्षा में गुणवत्ता  लाने के लिए कई कड़े फैसले लिए है जिसका संघ ने खुले मन से समर्थन किया है परंतु  इस तरह के फैसले से स्कूल प्रवक्ता  संघ हैरान है।स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के पदाधिकारी सोमवार को राज्य पदाधिकारियों के साथ मिल कर स्कूल शिक्षा निदेशालय में अपना विरोध जताएगा और शिक्षा निदेशक से मिल कर जल्दी ही  इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की माँग करेँगा।