अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 27 जनवरी :
मंगलवार को ग्राम पंचायत पीज में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से एक विशेष दिव्यांगता एवं सहायता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से जिला रेड क्रॉस के समन्वयक चंद्रकेश शर्मा और पंचायत प्रधान भुवनेश्वर उपस्थित रहे, जिनकी देखरेख में पात्र लाभार्थियों की पहचान और सहायता संबंधी प्रक्रिया पूरी की गई।
शिविर के दौरान कुल 37 व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और स्वास्थ्य जांच व परामर्श का लाभ लिया।
शिविर में कुल उपस्थित लोगों में से 08 व्यक्तियों के पास पहले से UDID कार्ड उपलब्ध थे, जबकि 04 नए व्यक्तियों को मेडिकल बोर्ड के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु के 11 वरिष्ठ नागरिक और 0-6 वर्ष आयु वर्ग के 02 बच्चे शामिल हुए।
इसमें कुल 13 पात्र व्यक्तियों को विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया, जिसमें वाकिंग स्टिक 09,हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) 02,व्हील चेयर 01, एल्बो क्रच (बैसाखी) 01 की आवश्यकता वाले की पहचान की गई।
शिविर के दौरान, पाया गया कि 04 व्यक्ति ऐसे हैं जिनके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है और वे शारीरिक या मानसिक रूप से इसे बनाने में असमर्थ हैं। रेड क्रॉस टीम और पंचायत प्रशासन ने इन मामलों को संज्ञान में लिया है और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान श्री भुवनेश्वर ने जिला रेड क्रॉस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को घर के समीप ही स्वास्थ्य सेवाएं और उपकरण प्राप्त करने में बड़ी मदद मिलती है।