जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा ताकि जनहित से जुड़े मुददों पर व्यापक चर्चा कर उचित निर्णय लिये जा सकें। उन्होंने कहा कि जिला परिषद पंचायती राज संस्थाओं में एक मुख्य कड़ी है, जिसके माध्यम से संबंधित सदस्यगण जनहित से जुडे़ मामलों को सदन में रखते हैं ताकि उनका समयबद्ध निपटारा किया जा सके।
बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा रखे गए पुराने मदों पर व्यापक चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिये। इस दौरान जलशक्ति, बिजली बोर्ड, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़े मदों पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में मनरेगा के तहत वर्ष 2025-26 में शैल्फ का अनुमोदन करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा गत वर्ष व इस वित्तीय वर्ष होने वाले आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक में टोंगटोचे नाले को पूरी तरह से सुरक्षित करने का मद प्रस्तुत किया गया जिस पर जिला परिषद अध्यक्ष ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में काफनू पंचायत के मुडेलंग स्थान व यंगपा पंचायत के मसंरंड स्थान पर बिजली का खम्बा लगाने का मद प्रस्तुत किया गया तथा अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग को कार्य इस वित्तीय वर्ष पूर्ण करने के आदेश दिए गए। बैठक में शोंग गांव, सापनी गांव, बटसेरी पंचायत के माटिगों नामक स्थान पर बिजली के खम्बे के मदों पर जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बड़ा कम्बा में ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने, तराण्डा पंचायत में छौंडा से कुटाने में बिजली उपलब्ध करवाने तथा कटगांव पंचायत घर के साथ मैदान निर्माण के मुदों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने को कहा गया।
बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी संजय कुमार ने किया तथा विभिन्न मदों को चर्चा के लिए सदन में रखा। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रिया नेगी, एसी अभिषेक बरवाल, पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के अध्यक्ष, विभिन्न जिला परिषद सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, खण्ड विकास अधिकारी पूह इंद्र चंद, जिला कृषि अधिकारी राजेश धीमान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, लोक निर्माण, जल शक्ति व विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ताओं सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।