खनन निरीक्षण करने वाले अधिकारी बाडी वीयरेबल कैमरे तथा डैश कैमरे से होंगे लैस
उपायुक्त ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला के सभी उपमंडल अधिकारियों, खनन अधिकारी मण्डी खनि निरीक्षकों और खनन रक्षकों को वाहन सहित बाडी वीयरेबल कैमरा तथा डैश कैमरे को डी.एम.एफ. टी. फंड से उपलब्ध करवाने हेतु अपनी संस्तुति प्रदान की ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र, वन मण्डलाधिकारी वसु डोगर, सहायक वन संरक्षक, जिला खनि अधिकारी, जिला खनि निरीक्षक मण्डी और सुंदरनगर तथा समस्त उप मण्डलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन मण्डलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।




