जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन .......

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन .......

 अक्स न्यूज लाइन - ऊना, 16  सितंबर 
 नेहरू युवा केंद्र उन्ना द्वारा युवाओं की संसद में राष्ट्रीय नेताओं महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के परिप्रेक्ष्य एवं समाज में वर्तमान में उनके विचारों की उपयोगिता के संदर्भ विषय पर आभासी माध्यम से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिला सूचना केंद्र ऊन्ना में किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, युवा मंडलों तथा सामुदायिक संस्थाओं के युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए डॉक्टर लाल सिंह उपनिदेशक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र उन्ना ने कहा कि युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार और अनुराग ठाकुर  के प्रयासों से की गई यह एक नवीन पहल है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा आने वाली पीढ़ी को देश के इतिहास और राष्ट्रीय नेताओं के चरित्र बलिदान एवं देश के प्रति आगाध समर्पण की जानकारी प्रदान की जा सके ताकि बच्चे देश समाज के हित में अपने अमूल्य जीवन की आहुति प्रदान प्रदान कर सके इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री योगेंद्र चंद्र सूद ने की इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में अश्वनी धीमान प्रवक्ता इतिहास एवं समाजशास्त्री ,डॉक्टर लिली ठाकुर जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना तथा श्रीमती श्याम दुलारी रतन