जिला प्रशासन ने लिया बरालाचा दर्रा (4850 मीटर ) सड़क मार्ग का जायजा....... एक सप्ताह के भीतर हलके वाहनों के लिए खोला जाये गा बारालाचा दर्रा .....

जिला प्रशासन  ने लिया बरालाचा  दर्रा (4850 मीटर )  सड़क  मार्ग का जायजा.......  एक सप्ताह के भीतर  हलके  वाहनों के लिए  खोला जाये गा बारालाचा दर्रा .....

अक्स न्यूज लाइन --   केलांग  10 मई -  2023
 जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय से गुजरने  वाले  सामरिक  दृष्टि से महत्वपूर्ण  485 किलो मीटर  लम्बे मनाली लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली के कार्य  का उपायुक्त राहुल कुमार की अगुवाई  में जिला प्रशासन,  सीमा सड़क  सगठन, पुलिस की सयुंक्त टीम ने बारालाचा 4850 मीटर ऊँचे दर्रा का जायजा लिया,संयुक्त टीम ने  जिला की अंतिम सीमा सरचू तक दौरा किया |
बारालाचा दर्रा से नीचे लेह की और  भरतपुर तक  भारी हिमपात से मार्ग  तंग  व बर्फ की फिसलन होने के कारण  हलके वाहनों की आवाजाही   के लिए उपयुक्त नहीं  हो पाया है |
फिलहाल सयुंक्त टीम ने यह निर्णय लिया है मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर सीमा सड़क संगठन मार्ग को हलके फोर बाई फोर वाहन के लिए ही बहाल करेगा  |
उपायुक्त राहुल कुमार ने ऑफिसर  कमांडिंग बी आर ओ  मेजर रविशंकरन को निर्देश देते हुए कहा की एक सप्ताह के भीतर मार्ग के चौड़ा करने व जमीं हुई बर्फ को हटाने के काम में तेज गति प्रदान करें | उन्होंने यह भी कहा कि  बीआरऒ के  दारचा  से कर्मयोगिओं ( श्रमिकों ) को तैनाती स्थल की ओर सुरक्षित तरीके से भेजा जा रहा है ताकी बहाली कार्य में तेजी ला सके |उन्होंने ने कहा की बीआरओ 70 आरसीसी के  साथ रोजाना इस  मार्ग की बहाली का अपडेट लिया जा रहा है |  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से  एडवाइजरी भी जारी की जा रही है  ताकी प्रतिकूल मौसम  में भी एहतियात बरती जा सके |
 मेजर रवी शंकरऑफिसर कमांडिंग  70  आर सीसी  स्टिंगिरी ने बताया की सीमा सड़क सगठन  दीपक प्रोजेक्ट ने 25 मार्च को ही इस दर्रे के मार्ग से  बर्फ हटाने का कर पूर्ण कर लिया था। लेकिन अप्रैल, मई  माह में बर्फवारी और खराब मौसम के कारण  इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही  नहीं हो पाई |
 लिहाजा  पुनः इस मार्ग को बहाल करने के लिए कमर कसी है और 1 सप्ताह के भीतर हल्के वाहनों के  आवाजाही के लिए खोलने का संकल्प लिया है |

 सरचू  तक मार्ग का  जायजा लेने पहुंचे संयुक्त टीम में जिला पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि मौसम के अनुकूल होते ही दारचा से पुलिस चेक पोस्ट को सरचू के लिए अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया जाएगा ताकी इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया जा सके | उन्होंने यह भी कहा कि इस मार्ग पर ज़िंग ज़िंग बार से सरचू तक संचार नेटवर्क ना होने की वजह से अस्थाई चेकपोस्ट ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारु प्रबंधन के लिए मददगार साबित होगी | उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में रेस्क्यू के लिए गुरखा वाहन प्रदान किये हैं एक वाहन दारचा से सरचू तक किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैनात किया गया है |एस डी एम केलांग रजनीश शर्मा  भी दल में शामिल रहे |

 \