अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 05 मार्च :
मत्स्य विभाग उपनिदेशक कार्यालय द्वारा गठित मत्स्य विभाग की उड़न दस्ता टीम ने बजौरा भुंतर कुल्लू से लेकर पतली कुहल तक अवैध रूप से लाई जा रही मछली की चेकिंग की इस चेकिंग के दौरान तीन मत्स्य विक्रेताओं से बिना वैध बिल से प्राप्त मछली का चालान किया गया जिससे ₹3500 रुपये जुर्माने के रूप में राजस्व प्राप्त किया गया।
विभाग समय-समय पर इस प्रकार की चेकिंग पूर्व में भी करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा ताकि प्रदेश से बाहर से अवैध रूप से लाई जा रही मछली को पकड़ा जाए और प्रदेश के जलाशय में कार्यशील मछुआरों द्वारा पकड़ी जा रही मछली की ही जिला में बिक्री सुनिश्चित हो सके।
निदेशक एवं प्रारक्षी मत्स्य विभाग विवेक चंदेल ने कहा कि विभाग प्रदेश में कार्यशील सभी मछुआरों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और प्रदेश से बाहर से लाई जा रही मछली की धर पकड़ जारी है और हिमाचल प्रदेश मत्स्य अधिनियम 2020 के अंतर्गत इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने जिला कुल्लू में कार्यशील सभी मत्स्य विक्रेताओं को विभाग द्वारा अधिकृत जलाशय के ठेकेदारों से मछली क्रय करने के निर्देश दिए हैं और किसी भी प्रकार की अनाधिकृत मत्स्य को क्रय न करने बारे दिशा निर्देश दिए।