घर में भतीजी को शादी होनी थी, चाचा की मारपीट के बाद पीजीआई में हो गई मौत...

घर में भतीजी को शादी होनी थी, चाचा की मारपीट के बाद पीजीआई में हो गई मौत...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  18 अप्रैल :  
 ज़िला सिरमौर के नोहरा धार क्षेत्र के गांव कुफ्फर कायरा में शुक्रवार को होने वाले एक विवाह समारोह में उस वक्त शोक फैल गया जब कन्या के चाचा , पूर्व में हुईं मारपीट के मामले घायल की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई।
 मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
 मिली जानकारी के अनुसार कुछ अरसा पहले क्षेत्र के दो व्यक्तियों  प्रेम पाल व बलवंत सिंह के बीच मारपीट का मामला पेश आया था।
 बाद में परिजनों ने घायल बलवंत सिंह को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल कराया था। जहाँ बीते दिन इलाज के दौरान बलवंत सिंह की मौत हो गई।
संगडाह के डीएसपी मुकेश डढवाल ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी  प्रेम पाल को हिरासत में लेकर जांच शुरू की गई है।