राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हरिपुरधार की गुंजन ठाकुर ने तीसरा रैंक प्राप्त करते हुए पास की नवोदय विद्यालय की परीक्षा

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 मई :
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हरिपुरधार से गुंजन ठाकुर व केशव शर्मा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए हुआ l केंद्र पाठशाला हरिपुरधार से हर वर्ष बच्चे नवोदय के लिए चयनित हो रहे हैं साथ ही इस पाठशाला से स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना और सैनिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए भी बच्चों का चयन हो रहा है l पाठशाला की केंद्रीय मुख्य शिक्षिका श्रीमती कृष्णा राणा ने चयनित बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ पाठशाला के कर्मठ व मेहनती अध्यापकों को इसका श्रेय दिया l
शिक्षा के क्षेत्र में यह पाठशाला आसपास के क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है l प्रतिवर्ष यहां पर नामांकन में वृद्धि हो रही है जबकि अन्य पाठशालाएं कम नामांकन की वजह से सरकार द्वारा बंद की जा रही हैl एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह शर्मा ने कहा की इस पाठशाला में 15 से 120 किलोमीटर की दूरी से भी बच्चे यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं l पाठशाला के 9 बच्चों का चयन हुआ था जिसमें से चार बच्चे नवोदय स्कूल में गए और बाकी अभिषेक, लविश राणा वंशिका शर्मा आयुष ठाकुर और पूर्वांश शर्मा ऐसे हैं जो अभी स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप के तहत 180000 प्रति छात्र की दर से छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर रहे हैं l
गत वर्ष इस पाठशाला का छात्र दिव्यांश कन्याल का चयन सैनिक स्कूल के लिए हुआ था l साथ में स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था l वर्तमान में इस पाठशाला में 192 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यह पाठशाला शिक्षा खंड संगडाह की सर्वाधिक नामांकन वाली पाठशाला है l एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा कि हमारा उपनिदेशक महोदय जिला सिरमौर से निवेदन रहेगा कि इस पाठशाला को स्कूल आफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया जाए ताकि आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर यहां के बच्चे विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सके l