गांव कोट में निक्षय शिविर का आयोजन, ड्रोन से चलाया टीबी जागरूकता अभियान
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 18 दिसंबर :
शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव, जांच एवं उपचार की जानकारी दी गई तथा समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शिमला से राज्य आईसीसी अधिकारी एल.आर. शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ. श्रुती राजन, सलाहकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. श्रुति ठाकुर , वित्त सलाहकार सुमित राणा, फार्मेसी अधिकारी पी.सी. सोनी, मनीष कुमार, महेश गौतम, टीबी पर्यवेक्षक कश्मीर ठाकुर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शिल्पा, आशा कार्यकर्ता अनिता देवी, रीता देवी तथा आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी उपस्थित रहे।




