अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 29 नवम्बर :
विद्युत उपमंडल धर्मशाला 2 के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के उपभोक्ताओं की केवाईसी के लिए बिजली बोर्ड द्वारा विशेष बूथ लगाए जाएंगे। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल -2 रमेश चंद ने बताया कि दिनांक 1 दिसम्बर, 2024 को ग्राम पंचायत सराह, इच्छी और मस्तपुर, 2 दिसम्बर को कोहाला, दाड़ी, बड़ोल, आईटीआई और ढगवार, 3 दिसम्बर को कोहाला, चैतड़ू, मनेड़, बगली और मटौर (नंदेहड़), 4 दिसम्बर को दाड़ी, बड़ोल, आईटीआई (सेक्शन ऑफिस), शीला और भटेड़, 5 दिसम्बर को सुक्कड़, मसरेहड़, कनेड़ और त्रैम्बलू तथा 6 दिसम्बर को सराह, सकोह (जवाहर नगर), पासू और कंदरेहड़ में उपभोक्ता केवाईसी के लिए विशेष बूथ लगाए जाएंगे।
उन्होंने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे उक्त तिथियों के अनुसार अपनी केवाईसी करवाना सुनिश्ति करें। उन्होंने बताया कि केवाईसी हेतु उपभोक्ता अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड व बिजली का बिल लेकर सुबह दस से शाम पांच बजे तक आ सकते हैं। जो उपभोक्ता पंचायत में किसी कारण केवाईसी नहीं करवा सकते, वे विभाग के कार्यालय में आकर अपनी केवाईसी करवा सकते हैं।