कुल्लू दशहरा उत्सव 2025 के अवसर पर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कुल्लू दशहरा उत्सव 2025 के अवसर पर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

 अक्स न्यूज लाइन कुल्लू  05 अक्तूबर  :  
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2025 के अवसर पर भाषा कला एवं संस्कृति विभाग कल्लू के सौजन्य से उत्सव समिति द्वारा  लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कल्लू के लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में प्रतिदिन हो रहा  है। 
इस प्रतियोगिता के दूसरे  दिन 15 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया।   जिसमें बाबा वीर नाथ युवक मंडल गदेहड़ प्रथम तथा भुट्टी बीवर्ज सांस्कृतिक दल द्वितीय स्थान पर रहे । प्रथम स्थान पर आने वाला दल शाम को मुख्य अतिथि का स्वागत और अपनी प्रस्तुति देगा।  द्वितीय स्थान वाला 7 तारीख को होने वाले फाइनल मुकाबले में भाग लेगा।