कुख्यात ड्रग तस्कर दलबीरो को 10 साल का कठोर कारवास,1 लाख जुर्माना

कुख्यात ड्रग तस्कर दलबीरो को 10 साल का कठोर कारवास,1 लाख जुर्माना

अक्स न्यूज लाइन, शिमला  03अप्रैल  :  

हिमाचल प्रदेश पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिला नूरपुर पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर दलबीरो पत्नी अजय कुमार, निवासी छन्त्री, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा को मुजरिम करार करवाते हुए  कठोर सजा दिलाई है।

पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 30 मई 2017 को इंदौरा पुलिस द्वारा मुजरिम दलबीरो के घर छापा मारकर 6.50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 23,500 नकद बरामद किए गए थे। इस मामले में एफआईआर संख्या 152/17 के तहत धारा 21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था। बयान बताया गया कि 

पुलिस ने पेशेवर जांच करते हुए सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी की और 1 अप्रैल 2025 को  अदालत ने उसे 10 वर्ष के कठोर कारावास तथा ₹1,00,000 के जुर्माने की सजा सुनाई।

जांच में यह भी सामने आया कि दलबीरो और उसके परिवार के सदस्य लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं। उसके पति अजय कुमार, बेटा मिथुन और गोविंदा, बेटियां ग्रो और नंदिनी के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं, जो विभिन्न अदालतों में विचाराधीन हैं।

जिला नूरपुर पुलिस द्वारा यह चौथी बड़ी सजा दिलाने की उपलब्धि है, जो हिमाचल प्रदेश पुलिस की नशीले पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।