किन्नौर जिला के बटसेरी में...... आयोजित किया गया बागवानी विकास प्रशिक्षण शिविर.....

किन्नौर जिला के बटसेरी में...... आयोजित किया गया बागवानी विकास प्रशिक्षण शिविर.....

  अक्स न्यूज लाइन -- किन्नोर , 7  जून - 2023
बागवानी विभाग किन्नौर द्वारा जिला की ग्राम पंचायत बटसेरी में एक दिवसीय बागवानी विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 किसानों व बागवानों ने भाग लिया। इस दौरान स्थानीय किसानों व बागवानों को बागवानी से संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
विशेष रूप से न्यूजिलैंड से आए वैज्ञानिक डाॅ. रशमी कांत एवं डाॅ. माईक नेलसन ने उपस्थित किसानों व बागवानों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने मुख्यतः फसलों में कीटों से होने वाले नुकसान एवं फायदों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बागीचों के प्रवंधन एवं पोषक तत्वों के सही प्रकार से उपयोग बारे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विभाग के अधिकारी डाॅ. प्रबल ठाकुर, टीम लीडर बागवानी विकास मिशन डाॅ. अर्चना चोहान, विषय विशेषज्ञ शिमला डाॅ. बलवीर चोहान, व उद्यान विकास अधिकारी पौध संरक्षण डाॅ. हरमन नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।
.0.