कालाअंब में पुलिस को देख फरार हो रहे व्यक्ति से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद,आरोपी धरा

कालाअंब में पुलिस को देख फरार हो रहे व्यक्ति से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद,आरोपी धरा

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 06 मार्च :  

कालाअंब में मैनथापल में पुलिस नाके  पर पुलिस को देखकर फरार हो रहे व्यक्ति से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस आआरोपी की इस हरकत को देखते हुए तत्काल दबोच लिया। 

जिले के एसपी एनएस नेगी बताया कि पुलिस थाना काला अम्ब की टीम ने कालीमाता मन्दिर मैन थप्पल में नाका लगाकर वाहनों की चैंकिग कर रही थी, इसी बीच कालाआम्ब की तरफ से आरोपी पैदल नाका की तरफ आ रहा था जैसे ही वह नाका के पास पहुंचा तो नाका पर मौजूद पुलिस को देख कर भागने लगा। 
 

एसपी ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने तत्काल दौड़ कर काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम नसीम मोहम्मद पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गांव खेडा डा. विक्रमबाग थाना कालाआम्ब त0 नाहन जिला सिरमौर बतलाया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 

नेगी ने बताया कि आरोपी गुलाम मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कालाअम्ब में  आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।