बर्फबारी के बीच काऊंचा गांव में धूमधाम से मनाया 15 माघ उत्सव, देव कारवाही के बाद पारंपरिक वेशभूषा में ग्रामीणों ने डाली नाटी
तीर्थन घाटी गुशेनी बंजार(परस राम भारती):- विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क स्थल की गोद में बसा तीर्थन घाटी का छोटा सा गांव काऊंचा इन दिनों बर्फ से ढका हुआ है। उपमंडल बंजार की दूरदराज ग्राम पंचायत नोहंडा के अंतर्गत आने वाले इस गांव में आज बर्फबारी के बीच 15 माघ उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
देवभूमि काऊंचा गांव में भगवान अनंत काली नाग जी महाराजा और प्रभु लक्ष्मी नारायण जी काऊंचा के पावन सानिध्य में 15 माघ की देव कारवाही के उपरांत गांववासियों ने पारंपरिक तरीके से उत्सव मनाया। इस अवसर पर गांव की महिलाओं और पुरुषों ने पौराणिक कुल्लवी परिधान धारण कर लोकसंस्कृति की सुंदर झलक प्रस्तुत की।
बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों और घने जंगलों के बीच आयोजित इस उत्सव में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पूरी श्रद्धा से पालन किया गया। गांव वासियों द्वारा नियम कायदे के अनुसार प्राचीनतम देव परम्परा का निर्वहन किया गया, इस दौरान देवी देवताओं के जयकारों से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा।
इस अवसर पर प्रभु काली नाग जी के दरोगा चेतराम ठाकुर, भगवान लक्ष्मी नारायण जी काऊंचा के कारदार गोपाल ठाकुर, चरण चौहान, ठाकुर पवन सूर्यवंशी, अनु ठाकुर, तीर्थी रूप सिंह समस्त महिला मंडल सदस्यों सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इसी गांव ने हाल ही में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस भी सादगी और देशभक्ति के साथ उत्साहपूर्वक मनाया था। काऊंचा गांव में इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल परंपराओं का संरक्षण हो रहा है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।बर्फबारी के बीच आयोजित यह 15 माघ उत्सव आस्था, संस्कृति और सामूहिक एकता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।





