नाहन में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन, प्रदेश भर से 35 टीमें लेंगी हिस्सा

नाहन में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन, प्रदेश भर से 35 टीमें लेंगी हिस्सा
अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 जून : 
 हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में पहली अंडर 18 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है यह प्रतियोगिता नाहन स्थित इंडोर स्टेडियम में 21 से 22 जून तक आयोजित की जा रही है। आयोजन के मद्देनजर आज जिला मुख्यालय नाहन में एसोसिएशन के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए।
मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि पहली मर्तबा कबड्डी एसोसिएशन द्वारा अंडर 18 प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के भीतर करवाई जा रही है और प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा सिरमौर जिला में इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का निर्णय लिया गया । उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से करीब 35 से 40 टीम में हिस्सा देगी
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से चयनित कबड्डी  खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 जून को उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा द्वारा जबकि समापन 22 जून को पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा किया जाएगा।