पांवटा साहिब: स्टोर में रखी 19 लाख नशे की टैबलेट बरामद, एन सी बी ने की छापामारी...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 24 अप्रैल :
पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र में एक इकाई के स्टोर में एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अमृतसर जोन एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व ड्रग विभाग को जॉइंट टीम ने छापामारी के दौरान बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को एनसीबी ने 2024 पंजाब में हिरासत में लेकर रखा है। जांच के अनुसार मामले में फंसे आरोपी कौशिक के पास पांवटा साहिब का लाइसेंस भी है। पांवटा आया था।
पांवटा में नशीली टेबलेट्स के जखीरे के मिलने से कई सवालिया निशान भी खड़े हुए हैं। आरोपी कैसे इन टेबलेट्स को लेकर यहां जमा करता रहा और किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था इसकी जांच भी जरुरी है।
अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर सन्नी कौशल ने पुष्टि करते हुए बताया कि एनसीबी के साथ मिलकर टीम ने पांवटा में 19 लाख नशे की टेबलेट्स पकड़ी है। आरोपी पहले से ही पंजाब में हिरासत में लिया हुआ है। जांच जारी है।