आदर्श विद्या निकेतन की अदिति व मन्नत ने दसवीं की मेरिट लिस्ट में झटका 9 वां स्थान..688 अंक मिले..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 15 मई :
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में AVN School, Nahan की दो होनहार छात्राओं ने पूरे प्रदेश में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।
अदिति राणा और मन्नत (Mannat) सभरवाल — दोनों ने 688 अंक (98.29%) प्राप्त कर प्रदेश में संयुक्त रूप से 9वां स्थान हासिल किया है। यह न केवल विद्यालय बल्कि पूरे सिरमौर जिले के लिए गर्व का क्षण है।
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग 95,495 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 79.8 प्रतिशत छात्र पास हुए। परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की गई थी और परिणाम को "स्थिर और संतोषजनक" बताया गया है।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने दोनों छात्राओं की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी निरंतर मेहनत, समर्पण और पारिवारिक सहयोग का परिणाम है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा, “अदिति और मन्नत ने यह सिद्ध कर दिया है कि अनुशासित पढ़ाई और सकारात्मक माहौल किसी भी ऊंचाई को छू सकता है।”