अवैध खनन में पुलिस ने कार्रवाई कर लगाया 1. 75 लाख का जुर्माना

अवैध खनन में पुलिस ने कार्रवाई कर लगाया 1. 75 लाख का जुर्माना
अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 दिसंबर : 
 
औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब से सटे नागल सुकेती इलाके बड़े स्तर पर हो रहे अवैध खनन को लेकर कालाअम्ब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शनिवार शाम साढ़े 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने खनन माफिया पर शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस ने मौके पर एक जेसीबी को खनन करते दबोचा तो वहीं दो टिपर और दो ट्रैक्टरों को लदे मिनरल के साथ पकड़ा। इस पर पुलिस ने उक्त वाहनों पर 1.75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी जांच जारी है।