21 से 26 जनवरी तक कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे किन्नौर जिला के प्रवास पर

21 से 26 जनवरी तक कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे किन्नौर जिला के प्रवास पर

करेंगे विभिन्न बैठकें, सुनेंगे जनसमस्याएं, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 21 जनवरी से 26 जनवरी, 2023 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न बैठकें करेंगे, जन समस्याएं सुनेंगे और जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि जगत सिंह नेगी 21 जनवरी को दोपहर 1 बजे भावानगर में निचार विकास खण्ड के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगें। इसी प्रकार 22 जनवरी को वह प्रातः 10ः30 बजे देवी चण्डिका माता मंदिर गांव कोठी में शीश नवाएंगे। इसके उपरांत वह 11ः30 बजे जिला के सभी पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के साथ बचत भवन रिकांग पिओ में बैठक करेंगे तथा दोपहर 3 बजे विश्राम गृह रिकांग पिओ में जन समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि जगत सिंह नेगी 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सभागार कक्ष में बैठक करेंगें। इसके उपरान्त वह दोपहर 3 बजे सी.एस.आर, जे.एस.डब्ल्यू, एच.पी.पी.सी.एल तथा पटेल कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ शोंगटोंग में बैठक करेंगे। इसी प्रकार 24 जनवरी को जगत सिंह नेगी प्रातः 11 बजे आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ में परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी के साथ बैठक करेंगे तथा दोपहर 3 बजे विश्राम गृह रिकांग पिओ में जन समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को वह जिला के आम जनमानस की जन समस्याएं सुनेंगे।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 26 जनवरी को रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।