सैनवाला जमा दो स्कूल की ईशा ने स्कॉलरशिप परीक्षा में बाजी मारी..

सैनवाला जमा दो स्कूल की ईशा ने स्कॉलरशिप परीक्षा में बाजी मारी..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  08 अप्रैल  :  

राजकीय जमा दो स्कूल सैनवाला की आठवी कक्षा की छात्रा ईशा देवी पुत्री महिन्दर एवम् शिमला देवी ने एस.सी.ई आर.टी सोलन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एन.एम. एम.एस परीक्षा सत्र 2024-25 में बाजी मारी है। स्कुल के प्रिंसिपल आयूब खान ने बताया कि सरकार द्वारा ईशा देवी को प्रति वर्ष 12000/- रुपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप आगामी कक्षा नवी से बारहवीं तक प्रदान किया जायेगा।

 छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आयूब खान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री शशि पाल ने छात्रा को सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य इस अवसर कहा कि छात्रा की उपलब्धि से विद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं भी प्रेरित होंगें तथा आगामी सत्र में इस विद्यालय से और अधिक छात्र-छात्राए परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे।