अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 21 जून :
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह आज सुबह शिमला से हमीरपुर और देहरा के नामांकन में शामिल होने के पूर्व घुमारवीं के हेलीपैड पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी के साथ हमीरपुर के लिए रवाना हुए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिलासपुर गोलीकांड पर पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहां की इस तरह की घटनाएं हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कल घटना की जानकारी मिलने पर हिमाचल के डीजीपी अतुल वर्मा और एसपी बिलासपुर इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस तरह की घटनाओं को प्रदेश में होने नहीं देगी।
*जनता पर बोझ डालने के लिए आजाद प्रत्याशियों ने दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री ने नामांकन में शामिल होने से पूर्व कहा कि आजाद प्रत्याशियों ने जनता पर बोझ डालने के लिए
इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को पहले ही बहुमत दिया है और आजाद प्रत्याशियों ने जिस पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय किया है उसे आजाद प्रत्याशियों ने जिस पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय किया है वह पार्टी विपक्ष में बैठी है। ऐसे में इन संबंधित विधानसभाओं की जनता को तय करना है कि उन्हें किस पार्टी के उम्मीदवार को जितना है।