दरूण और लंबेड़ा में आयोजित किए वित्तीय साक्षरता शिविर

इन शिविरों के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के राज्य निदेशक रमेश चंद डढवाल, पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी हमीरपुर के निदेशक अजय कुमार कतना, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी और अन्य अधिकारियों ने लोगों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और उद्यमिता की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीपीएफ अकाउंट, आरबीआई गोल्ड बांड और कई अन्य योजनाओं से अवगत करवाया गया। उन्हें डिजिटल बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए।
जिला अग्रणी प्रबंधक ने महिलाओं से बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्यम स्थापित करने की अपील की।