रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा से मुलाकात

अक्स न्यूज लाइन नाहन 9 जुलाई :
रोटरी क्लब के नवनियुक्त प्रथान मनीष जैन अपनी नई टीम के साथ उपायुक्त प्रियंका वर्मा (IAS) से मिलने पहुंचे।
मनीष जैन ने उपायुक्त महोदय को रोटरी के बारे में बताया और सामाजिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। प्रियंका वर्मा ने रोटरी की नई टीम को शुभकामनायें दी व हर सहायता के लिए आश्वासन दिया।
इस मौके पर सुरेन्द्र सैनी, अशोक सिकन्द, सचिन चावला, रमन चंग, दिलजित सिंह अमन सभरवाल आरिफ अब्बास व प्रधान मनीष जैन और सचिव भविष्य गौतम उपस्थित रहे।