उपायुक्त प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक हुई आयोजित
उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा एकत्रित धन से जरूरतमंद, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के सदस्यों की बिमारी के ईलाज के लिए आर्थिक मदद की जाती है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि वह सोसाइटी के सदस्य बनकर पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 की जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की वार्षिक वित्तीय विवरण, विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला में रेडक्रॉस मेले के आयोजन, रेडक्रॉस भवनों के किराया संबंधी, रेड क्रॉस सोसाइटी की आय बढोतरी संबंधित मुद्दों पर चर्चा व सहमति बनाई गई।
जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा गैर सरकारी सदस्यों की नई कार्यकारी समिति तथा प्रबंध समिति का गठन भी किया गया जिसमें कार्यकारी समिति में मनीष जैन, संजय गोयल, अशोक सिकंद व अल्का तथा प्रबंध समिति में राजेंद्र कुमार, असलम खान, पंकज अग्रवाल, भरत भूषण मोहिल, नवनीत गुप्ता व डॉ0 सबलोक को नामित किया गया।
सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी सिरमौर विवेक शर्मा ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किए तथा सोसाइटी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित सोसाइटी के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।




