रोटरी क्लब नाहन एवं आयुष विभाग नाहन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव में निःशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब नाहन एवं आयुष विभाग नाहन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव में निःशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 सितंबर : 

 राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव में आयुष विभाग नाहन, जिला सिरमौर एवं रोटरी क्लब नाहन के संयुक्त तत्वावधान में  एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं योग तथा ध्यान (मेडिटेशन) शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  विद्यार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना और आयुर्वेदिक तथा योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम में आयुष विभाग के एक दल, जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सकों और योग प्रशिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित डॉ. ममता जैन  AMO धोण,  डॉ. अंजली सपरा AMO चाकली और सतीश कुमार APO  दीद बगर,  के माध्यम से बच्चों को न केवल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श मिला, बल्कि उन्हें आयुर्वेद के सिद्धांतों और जीवन में योग के महत्व से भी अवगत करवाया गया।

शिविर के दौरान डॉक्टरो की टीम विद्यालय के लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों  का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें रक्ताल्पता (एनीमिया), दांत, नाक, कान और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जांचें शामिल थीं। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ ममता जैन ने बच्चों को दिनचर्या एवं ऋतुचर्या के अनुसार आहार-विहार संबंधी परामर्श भी दिए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में, आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक श्री संजू AAM (आयुष) धोण, द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय समिति के सदस्य ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस सत्र में उन्होंने तनाव मुक्ति, एकाग्रता वृद्धि और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान लगाने की विधियां सिखाईं।


रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन ने इस अवसर पर कहा, "रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। आयुष विभाग के सहयोग से आयोजित यह शिविर इस दिशा में एक सार्थक कदम है। हम भविष्य में भी इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।" विद्यालय की मुख्याध्यापिका शालू परमार महोदया ने आयुष विभाग नाहन और रोटरी क्लब नाहन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "विद्यालय में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों की अत्यंत आवश्यकता है। इससे न केवल विद्यार्थियों को बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलता है।"


कार्यक्रम के अंत में चिकित्सा शिविर एवं योग शिविर में उपस्थित सभी डॉक्टर्स, योग प्रशिक्षक, रोटरी क्लब नाहन के सभी सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं समस्त विद्यालय परिवार सहित सभी विद्यार्थियों के लिए एक सामुदायिक भोज का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के मनीष जैन ने बताया कि यह शिविर जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। आयुष विभाग की ओर से डॉ. ममता जैन, डॉ. अंजली सप्रा, सतीश कुमार (फार्मासिस्ट) तथा संजू (योगा गाइड) ने सेवाएँ प्रदान कीं।