बीजेपी ने कांगेस के 6 बागियों को विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने का कि या ऐलान
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --26 मार्च
लोकसभा चुनाव के सूबे में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने चुनावी रण मेंं कांग्रेस के खिलाफ कांगे्रस के ही 6 बागियों को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदारों की घौषणा करते हुए कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिया है।
धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, लाहौल.स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों को पार्टी ने चुनावी समर में उतारने का ऐलान कर दिया है।
देखना यह है कि चुनावी समर में कांगेस नए चेहरों के बलबूते उपचुनाव जीतेगी या बागी फिर से बाजी मारकर विधान सभा में भाजपा का आंकड़ा बढाते है इसका वोटर करेंगे।